Sunday , September 10 2017
Home / ताज़ा समाचार / ग्रीन प्रॉडक्ट में शामिल होगी फ्लाई ऐश ब्रिक

ग्रीन प्रॉडक्ट में शामिल होगी फ्लाई ऐश ब्रिक

fly-ash-jitu

नोएडा। अक्टूबर 13 से 15 तक चली AIFBMA नेशनल एसोसिएशन के देशभर में 12 राज्यों से सभी वरिष्ठ पदाधिकारी ने भाग लिया। इस मीटिंग में अनेक उद्योग उपयोगी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई, साथ ही संबंधित मंत्रालयों में मंत्री जी को ज्ञापन भी दिया गया। मीटिंग में फ्लाई ब्रिक्स एसोसिएशन ने NTPC द्वारा ऐश प्रोवाइड न करने का मुद्दा उठाया।

fly-ash-jitu-3

गौरतलब है की कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार NTPC को 20% फ्लाई ऐश ब्रिक मेकर को देनी है लेकिन इस आदेश की अवेहलना की जा रही है। अध्यक्ष सूबे सिंह भाटी, नरेंद्र महेश्वरी, अविनाश परिकर, अंशुल, सचिन गोविल, सुनील दहिया, जितेंद्र चंदेल जी ने NTPC के CFO आनंद रस्तोगी के साथ बैठक की। जिसमे उन्होंने फ्लाई ऐश से जुड़ी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का भरोसा दिया। आल इण्डिया ब्रिक्स मन्युफॅक्टर एसोसिएशन के सदस्य केंद्रीय मंत्री श्री वैंकया नायडू जी से मिले और फ्लाई ऐश ब्रिक को ग्रीन प्रोडक्ट में शामिल करने का प्रस्ताव रखा। जिसपर श्री वैंकया नायडू जी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।

Check Also

UP में PM मोदी ने बीजेपी सांसदों के पसीने छुड़ाए

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अभी से रणनीति बनानी शुरू कर ...

satta king chart