Home / 18+ / Spicy Bites / शादी के बाद इन तरीकों से बनाएं अपने वेलेन्टाइन डे को खास

शादी के बाद इन तरीकों से बनाएं अपने वेलेन्टाइन डे को खास

valentine-day

वेलेन्टाइन डे को सेलिब्रेट करने का जितना हक अनमैरिड कपल्स को है, उतना ही मैरिड कपल्स को भी। ज्यादातर मैरिड कपल्स पुराने होते रिश्ते में किसी तरह का एक्सपेरिमेंट्स करना पसंद नहीं करते जो बहुत ही गलत है। मैरिड कपल्स भी अपनी बिजी लाइफ से थोड़ा वक्त निकाल कर इस दिन को यादगार बना सकते हैं कुछ इन आइडियाज के साथ.

अपने पार्टनर को बताएं कि वो आपके लाइफ में उनके क्या मायने हैं और अब तक के उनके सपोर्ट और अंडरस्टैडिंग के लिए भी उनका शुक्रिया अदा करें। यकीन मानिए पार्टनर को दिया आपका ये गिफ्ट उनका अबतक का सबसे खास गिफ्ट साबित होगा।

पार्टनर के साथ किसी एडवेंचर ट्रिप की प्लानिंग करें। इससे आप दोनों को अपने रोजाना के शेड्यूल से कुछ अलग और हटकर करने को मिलेगा। साथ ही एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने का मौका भी। कोशिश करें इस दौरान अपनी पुरानी और अच्छी यादों को ताजा करें न कि उन्हें याद कर रोएं और लड़ाई करें।

Check Also

रिश्तो में मज़बूती के लिए KISS करना है जरुरी

रिश्ते मे प्यार ज्यादा है या वासना? कुछ हद तक हर रिश्ते में थोड़ी बहुत ...

satta king chart