मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा पर ताजा हमला करते हुये उसे ‘सबसे अधिक राष्ट्र-विरोधी’ करार दिया और आरोप लगाया कि वह जेएनयू परिसर में भारत-विरोधी नारे लगाने वालों का बचाव कर रही है।केजरीवाल ने आज सुबह में ट्वीट किया, ‘भाजपा सबसे अधिक राष्ट्र-विरोधी है। राष्ट्र-विरोधी नारे लगाने वालों को वह क्यों बचा रही है?’ नौ फरवरी को जेएनयू परिसर में विवादित समारोह में भड़काउ नारे लगाने के बारे में जेएनयू के एक पैनल द्वारा रिपोर्ट दिये जाने के बाद केजरीवाल ने भाजपा पर हालिया हमला किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि समारोह में बाहरी लोगों के एक समूह ने भड़काउ नारेबाजी की थी।
29 फरवरी को हैदराबाद पुलिस द्वारा उनके खिलाफ देशद्रोह के आरोप के तहत एक एफआईआर में नाम शामिल किये जाने के बाद केजरीवाल ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ‘बड़े देशभक्त’ हैं और दावा किया था कि भाजपा जेएनयू मामले में ‘असली गद्दारों’ को गिरफ्तार कर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को नाराज नहीं करना चाहती है। उन्होंने यह भी दावा किया था कि विश्वविद्यालय परिसर में जिसने ‘भारत विरोधी नारेबाजी’ की थी वे कश्मीर के थे।वकील जनार्दन गौड़ द्वारा दायर शिकायत के आधार पर एक अदालत द्वारा जारी आदेश पर कार्रवाई करते हुये हैदराबाद पुलिस ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई नेताओं के साथ-साथ केजरीवाल के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया था।