वास्तु के हिसाब से हमारे सोने का तरीका भी हमारे जीवन में अच्छे और बुरे प्रभावों को लाता है। सोने के वक्त अगर वास्तु के कुछ नियमों को अपनाया जाए तो आपकी जिंदगी में खुशियां ही खुशियां होंगी।जिस बेड पर आप सो रहे हैं, उस पर सिंपल डिजाइन वाले तकिए और चादर रखने चाहिए, ज्यादा डिजाइन वाले या रंग- बिरंगी तकिए और चादरों से बचें।
घड़ी को कभी भी सिर के नीचे या बेड के पीछे रखकर नहीं सोना चाहिए। घड़ी को बेड के सामने भी नहीं लगाना चाहिए वर्ना उस बेड पर सोने वाला हमेशा चिंता में रहता है। घड़ी को बेड के बाएं या दाएं रखना चाहिए।
अपने बेडरूम में किसी भगवान या पूर्वजों की तस्वीर ना लगाएं।अपने सोने के कमरे में हल्के गुलाबी रंग का प्रकाश होना चाहिए जिससे पति व पत्नी में अपसी प्रेम बना रहता है।कमरे के दरवाजे के सामने पैर करके नहीं सोना चाहिए।