Home / 18+ / लाइफस्टाइल / पिता के ज्यादा तनाव से बच्चे को कौनसा खतरा हो सकता है जानें

पिता के ज्यादा तनाव से बच्चे को कौनसा खतरा हो सकता है जानें

stress-child

तनावग्रस्त पुरुषों की संतानों में मधुमेह की संभावना अधिक होती है। एक नए शोध में यह बात सामने आई है।  विशेषज्ञों के अनुसार, तनाव हार्मोन शुक्राणुओं में ऐसा परिवर्तन करते हैं, जिससे संतान में उच्च रक्त शर्करा की वृद्धि होती है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि पुरुष के अनुवांशिक कोड के अलावा भी कई कारक उसकी पीढ़ी में स्थानांतरण होते हैं। हालांकि पिता के तनाव हार्मोन को अवरुद्ध कर इन परिवर्तनों को रोका जा सकता है।

इस अध्ययन में शोधार्थियों ने चूहों पर प्रयोग किया है, लेकिन यह निष्कर्ष मनुष्यों पर भी लागू हो सकते हैं। चीन की शंघाई जियो टांग युनिवर्सिटी के सियाओयिंग ली ने कहा कि हम यह जानने में काफी दिलचस्पी रखते हैं कि व्यवहारात्मक बदलाव कैसे ग्लूकोस होमियोस्टेटिस को प्रभावित करते हैं।

ली के अनुसार, इस शोध में हमने देखा कि पैतृक मनोवैज्ञानिक तनाव से चूहों की संतानों में हाइपरग्लाइसेमिया (उच्च रक्त शर्करा) पाया गया। यह शोध  सेल मेटाबॉलिज्म नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है

Check Also

आपको फिट रखता है धनुरासन

आसन करते वक़्त इस की आकृति ‘धनुष’ जैसी हो जाती है। इसलिए इसका नाम धनुरासन ...

satta king chart