Home / Breaking News / साजिद नाडियाडवाला बनाएंगे फिल्म ‘किक’ का सीक्वल

साजिद नाडियाडवाला बनाएंगे फिल्म ‘किक’ का सीक्वल

salman-khan1

निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान अभिनीत ‘किक’ के सीक्वल की पटकथा पर काम कर रहे हैं। साजिद द्वारा निर्देशित ‘किक’ इसी नाम से बनी एक तेलगू फिल्म की रीमेक थी। फिल्म में सलमान के साथ जैक्लीन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। साजिद ने कहा, ‘हम अब भी लेखन कर रहे हैं।

यह पटकथा लेखन के दौर में है। फिल्म पर अगले साल काम शुरू हो जाएगा। दबाव है लेकिन हम पटकथा पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’ फिल्म में सलमान के साथ मुख्य किरदार के लिए अभिनेत्री का चयन नहीं हुआ है। इसके लिए जिन अभिनेत्रियों के नाम की अटकलें लगाई जा रही हैं उनमें ऐमी जैक्सन, सोनाक्षी सिन्हा और कीर्ति सैनॉन शामिन हैं।

Check Also

नडाल ने फर्नांडो वर्डास्को को हराया

रफेल नडाल ने फर्नांडो वर्डास्को को 6.0, 7.6 से हराकर इंडियन वेल्स एटीपी टूर्नामेंट के ...

satta king chart