Home / Breaking News / इंडिया में लॉन्च हुए गैलेक्सी S7 और S7 Edge

इंडिया में लॉन्च हुए गैलेक्सी S7 और S7 Edge

samsung--Galaxy-S7

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी S7 और S7 Edge को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों ही फोन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2016 के प्री-इवेंट में पिछले महीने लॉन्च हुए थे।सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी S7 की कीमत 48,900 रुपए रखी है।गैलेक्सी S7 Edge की कीमत 56,900 रुपए है।17 मार्च तक प्री-बुक ऑफर में कंपनी इन दोनों फोन के साथ सैमसंग Gear VR हेडसेट भी फ्री दे रही है।

सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स में लिक्विड कूलिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। दरअसल ये दोनों ही फोन हाई पावर वाले हैं। पहले वेरिएंट्स के मुकाबले इनमें CPU पावर 30.4 प्रतिशत है और GPU 63.9 प्रतिशत ज्यादा तेज काम करता है। इतनी पावर के साथ ज्यादा हीट भी आती है।

लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी में असल में कोई लिक्विड इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इस टेक्नोलॉजी में एक हीट पाइप का इस्तेमाल किया जाता है जो फोन के अंदर इनबिल्ट होता है। ये हीट पाइप कॉपर वायर से बना हुआ होता है जो हीट कम करने में मदद करता है। ये तकनीक लुमिया 950XL और एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम में भी इस्तेमाल की गई थी। 

Check Also

महिला सशक्तिकरण पर मेनका गांधी का बयान

मेनका गांधी ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि भारत लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण को ...

satta king chart